Lok Sabha Election 2024: असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा अपना प्रत्याशी, हैदराबाद से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सबसे खास सीट हैदराबाद है, जहां से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। इसके अलावा पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर वलीचला राजेंद्र राव को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है।

हैदराबाद से कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को हैदराबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक कुल 308 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सीट पर मोहम्मद वलीउल्लाह समीर की सीधी लड़ाई ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से होगी। ओवैसी इस सीट पर मौजूदा सांसद हैं।

खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी बने कांग्रेस प्रत्याशी

इसके अलावा पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर वलीचला राजेंद्र राव को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है। मोहम्मद वलीउल्लाह समीर के नाम से पहले खबर थी कि सुप्रीम कोर्ट के वकील शाहनाज तबस्सुम को कांग्रेस असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतारेगी। इसके अलावा, यह भी बताया गया था कि पार्टी के भीतर के वरिष्ठ मुस्लिम नेता भी उनके नाम से नाखुश थे, क्योंकि वह एक बाहरी थीं। इसी वजह से उनके नाम पर कांग्रेस ने अपनी मुहर नहीं लगाई।
बता दें कि हैदराबाद सीट से असदुद्दीन औवेसी ने अकबरुद्दीन ओवैसी को वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया है। ऐसा इसलिए कि किन्हीं कारणों से अगर असदुद्दीन ओवैसी का नामांकन खारिज हो जाता है तो AIMIM के पास बैकअप के तौर पर अकबरुद्दीन ओवैसी का नामांकन रहेगा और पार्टी का एक उम्मीदवार चुनाव में बना रहेगा। यह पहली बार नहीं है जब AIMIM ने इस तरह की योजना अपनाई हो, इससे पहले राज्य के विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जहां अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायनगुट्टा से अपना नामांकन दाखिल किया था, और बाद में उनके बेटे नूर उद्दीन औवेसी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया था। बाद में बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
End Of Feed