Jairam Ramesh Reply: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग में दाखिल किया जवाब
Jairam Ramesh Reply to EC: कांग्रेस नेता ने शनिवार को अमित शाह पर जिलाधिकारियों, कलेक्टरों और रिटर्निंग अधिकारियों से संपर्क करने का आरोप लगाया और इसे "खुलेआम धमकी" कहा, जो दिखाता है कि भाजपा कितनी हताश है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश
Jairam Ramesh Reply to EC: कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अपने जवाब में 150 जिलाधिकारियो/ रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की जगह 150 officials का जिक्र, इसके अलावा जवाब में गृह मंत्री की तरफ से दबाव बनाने का जिक्र नहीं। जयराम रमेश ने अपने जवाब में न तो officials के नाम का जिक्र किया है और जिनकी तरफ से दबाव दिया जा रहा है न तो उनका जिक्र किया है वहीं जवाब में गुजरात, उड़ीसा, यूपी, बिहार,आंध्र प्रदेश, बंगाल और झारखंड में officials पर दबाव बनाने का जिक्र।
गौर हो कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले जिला अधिकारियों को कॉल किए और उन्हें धमकाया वहीं इसके एक दिन बाद रविवार को चुनाव आयोग (EC) ने कहा कि किसी भी अधिकारी ने किसी भी तरह के "अनुचित दबाव" बनाए जाने की सूचना नहीं दी थी।
जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था- 'निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर्स से फोन पर बात कर रहे हैं, अब तक 150 अफसरों से बात हो चुकी है..
ध्यान रहे कि जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 150 डीएम को मतगणना से पहले कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इसी दावे को लेकर जयराम रमेश से सबूत मांगे थे जिसके लिए जयराम ठाकुर ने समय मांगा था, इस पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है, कोई एक्स्ट्रा समय नहीं मिलेगा, आज ही जवाब देना होगा।
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024...अगर ऐसा हुआ को PM मोदी के नाम दर्ज हो जाएंगी ये 'अविश्वसनीय उपलब्धियाँ'
सोमवार शाम तक देना था जवाब
चुनाव आयोग ने इस आरोप पर जवाब देने के लिए एक हफ्ता समय देने के जयराम रमेश के निवदेन को खारिज कर दिया था। दरअसल चुनाव आयोग ने आज सोमवार 7 बजे तक जवाब मांगा था लेकिन जयराम ने सफाई देने के लिए एक हफ्ता बढ़ाने की मांग की थी। जिसे खारिज करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि आज शाम तक जयराम ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।
चुनाव आयोग ने भेजा था नोटिस
इस आरोप पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को रमेश से उनके दावे के समर्थन में विस्तृत जानकारी साझा करने को कहा। चुनाव नतीजों से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने भी कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि "अफवाह फैलाना" और "हर किसी पर संदेह करना सही नहीं है।" हमें बताएं कि यह किसने किया। हम उस व्यक्ति को दंडित करेंगे जिसने ऐसा किया। उन्हें वोटों की गिनती से पहले विवरण बताना चाहिए। यह सही नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और हर किसी पर संदेह करें।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Partur Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में पारतुर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Partur Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Pathri Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में पथरी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Pathri Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Gangakhed Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में गंगाखेड़ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Gangakhed Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Parbhani Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में परभनी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Parbhani Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
Jintur Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में जिंतूर विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Jintur Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited