Jairam Ramesh Reply: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग में दाखिल किया जवाब

Jairam Ramesh Reply to EC: कांग्रेस नेता ने शनिवार को अमित शाह पर जिलाधिकारियों, कलेक्टरों और रिटर्निंग अधिकारियों से संपर्क करने का आरोप लगाया और इसे "खुलेआम धमकी" कहा, जो दिखाता है कि भाजपा कितनी हताश है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश

Jairam Ramesh Reply to EC: कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अपने जवाब में 150 जिलाधिकारियो/ रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की जगह 150 officials का जिक्र, इसके अलावा जवाब में गृह मंत्री की तरफ से दबाव बनाने का जिक्र नहीं। जयराम रमेश ने अपने जवाब में न तो officials के नाम का जिक्र किया है और जिनकी तरफ से दबाव दिया जा रहा है न तो उनका जिक्र किया है वहीं जवाब में गुजरात, उड़ीसा, यूपी, बिहार,आंध्र प्रदेश, बंगाल और झारखंड में officials पर दबाव बनाने का जिक्र।

गौर हो कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को होने वाली मतगणना से पहले जिला अधिकारियों को कॉल किए और उन्हें धमकाया वहीं इसके एक दिन बाद रविवार को चुनाव आयोग (EC) ने कहा कि किसी भी अधिकारी ने किसी भी तरह के "अनुचित दबाव" बनाए जाने की सूचना नहीं दी थी।

जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था- 'निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से जिला कलेक्टर्स से फोन पर बात कर रहे हैं, अब तक 150 अफसरों से बात हो चुकी है..

End Of Feed