'गलत बयानबाजी ना करें PM मोदी', मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी; कहा- मिलकर समझाऊंगा कांग्रेस का घोषणापत्र
Lok Sabha Election 2024: खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और पार्टी के 'न्याय पत्र' को व्यक्तिगत रूप से समझाने के लिए उनसे समय मांगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस वंचित गरीबों और उनके अधिकारों (न्याय) के बारे में बात कर रही है, आपकी 'सूट-बूट की सरकार' उन कॉरपोरेट्स के लिए काम करती है जिनके कर आपने कम किए हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और पार्टी के 'न्याय पत्र' को व्यक्तिगत रूप से समझाने के लिए उनसे समय मांगा। अपने दो पन्नों के पत्र में, कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा अपने हालिया भाषणों में इस्तेमाल की गई भाषा से न तो हैरान हैं और न ही आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि 'मैं पिछले कुछ दिनों में आपकी भाषा या आपके भाषणों से न तो स्तब्ध हूं और न ही हैरान हूं। उम्मीद थी कि पहले चरण में भाजपा का निराशाजनक प्रदर्शन देखने के बाद आप और आपकी पार्टी के अन्य नेता इसी तरह बोलना शुरू करेंगे।' चुनाव में कांग्रेस वंचित गरीबों और उनके अधिकारों (न्याय) के बारे में बात कर रही है। हम जानते हैं कि आपको और आपकी सरकार को गरीबों और वंचितों की कोई चिंता नहीं है।'
हमारा घोषणापत्र भारत के लोगों के लिए है- खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस वंचित गरीबों और उनके अधिकारों (न्याय) के बारे में बात कर रही है, आपकी 'सूट-बूट की सरकार' उन कॉरपोरेट्स के लिए काम करती है जिनके कर आपने कम किए हैं, जबकि वेतनभोगी वर्ग अधिक कर चुकाता है। गरीब भोजन और नमक पर भी जीएसटी का भुगतान करते हैं और अमीर कॉर्पोरेट जीएसटी रिफंड का दावा करते हैं, यही कारण है कि जब हम अमीर और गरीब के बीच असमानता की बात करते हैं, तो आप जानबूझकर इसे हिंदू और मुस्लिम के साथ जोड़ रहे हैं, हमारा घोषणापत्र भारत के लोगों के लिए है, चाहे वे हिंदू हों , मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, या बौद्ध मुझे लगता है कि आप अभी भी अपने स्वतंत्रता-पूर्व सहयोगियों, मुस्लिम लीग और औपनिवेशिक आकाओं को नहीं भूले हैं।
ये भी पढ़ें: EVM पर PM मोदी की फोटो तलाश रही महिलाओं को देखकर भावुक हुए प्रधानमंत्री, आंखों में आए आंसू; दिया ये संदेश
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों को सशक्त बनाने का काम किया है और मोदी सरकार ने नोटबंदी कर गरीबों का पैसा लूट लिया है। आपकी सरकार वह थी जिसने गरीबों द्वारा बैंकों में जमा किए गए धन को ऋण के रूप में अमीरों को हस्तांतरित करने के लिए नोटबंदी को संगठित लूट और वैध लूट के रूप में इस्तेमाल किया था। फिर सचेत डिजाइन के एक भाग के रूप में, ये ऋण गुप्त रूप से दिए गए थे आपकी सरकार ने 2014 के बाद से जो लाखों करोड़ के कॉर्पोरेट ऋण माफ किए हैं, वह गरीबों से अमीरों के लिए धन का हस्तांतरण है, आपके द्वारा किसी किसान का ऋण, कारीगरों का ऋण, एमएसएमई ऋण या छात्र ऋण माफ नहीं किया गया है।
खरगे ने आगे कहा कि देश में गरीब और पिछड़ी महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, उससे बीजेपी सरकार बार-बार मुंह मोड़ती रही है। आज, आप उनके मंगलसूत्र के बारे में बात करते हैं। क्या आपकी सरकार मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, दलित लड़कियों के खिलाफ अत्याचार, बलात्कारियों को माला पहनाने के लिए जिम्मेदार नहीं है? जब आपकी सरकार के तहत किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तो आप उनकी पत्नियों और बच्चों की सुरक्षा कैसे कर रहे हैं? कृपया नर्फ़ न्याय के बारे में पढ़ें जिसे हम सत्ता में आने पर लागू करेंगे। कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा कि संदर्भ से हटकर कुछ शब्दों को पकड़ना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना पीएम मोदी की आदत बन गई है। आप इस तरह से बोलकर कुर्सी की गरिमा कम कर रहे हैं। जब यह सब खत्म हो जाएगा, तो लोगों को याद आएगा कि देश के प्रधानमंत्री ने चुनाव हारने के डर से ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।'
खरगे ने कहा कि कांग्रेस न्याय पत्र का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और सभी जातियों और समुदायों के हाशिए पर रहने वाले लोगों को न्याय प्रदान करना है। आपको आपके सलाहकारों द्वारा उन चीजों के बारे में गलत जानकारी दी जा रही है जो हमारे घोषणापत्र में भी नहीं लिखी गई हैं, मुझे अपने न्याय पत्र को समझाने के लिए आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर बहुत खुशी होगी ताकि देश के प्रधानमंत्री के रूप में आप कुछ भी न करें जो बयान झूठे हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए, PM मोदी ने इससे पहले 21 अप्रैल को आरोप लगाया था कि कांग्रेस लोगों का सोना और संपत्ति छीनना चाहती है और इसे अधिक बच्चे वाले लोगों के बीच वितरित करना चाहती है। कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि हम माताओं, बहनों के सोने का हिसाब करेंगे और फिर उन लोगों को धन वितरित करेंगे जिन्हें मनमोहन सिंह सरकार ने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं MVA? अटकलें हुईं तेज
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राहुल गांधी से लेकर लालू यादव तक होंगे शामिल!
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी, स्क्रीनिंग समिति का भी किया गठन
शिंदे गुट के बाद NCP ने भी किया महाराष्ट्र के CM पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- 'अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited