Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने तैयार किया चुनाव प्रचार का प्लान, किसान और युवा पर रहेगा फोकस

Lok Sabha Chunav: राहुल गांधी की जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक बात गौर करने लायक है। राहुल पूर्वोत्तर भारत से लेकर अब उत्तर प्रदेश में राज्य के स्थानीय मुद्दों को जोर शोर से मंच पर उठा रहे हैं। उसी तर्ज पर कांग्रेस पहली बार चुनाव प्रचार नीति में प्रयोग करने जा रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए क्या है कांग्रेस का प्लान?

Congress Plan For Election: बीजेपी के 400 पार नारे के सामने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी भी कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है। जब बीजेपी एक तरफ अपने सबसे बड़े ब्रांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनकी गारंटी को लेकर लगातार तीसरी बार केंद्र में आने की तैयारी में जुटी है तो कांग्रेस भी राहुल गांधी की प्राथमिकता युवाओं और किसान को फोकस करके चुनाव में उतरने जा रही है। चुनावी मैदान पर मनोवैज्ञानिक जीत के लिए सबसे अहम होती है रणनीति। लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कांग्रेस ने भी मीडिया और पब्लिसिटी के लिए कई तैयारियां की हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि कांग्रेस कैसे बीजेपी से दो दो हाथ करेगी?

स्थानीय मुद्दों और हर वर्ग के हिसाब से होगा कैंपेन

राहुल गांधी की जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में एक बात गौर करने लायक है। राहुल पूर्वोत्तर भारत से लेकर अब उत्तर प्रदेश में राज्य के स्थानीय मुद्दों को जोर शोर से मंच पर उठा रहे हैं। उसी तर्ज पर कांग्रेस पहली बार चुनाव प्रचार नीति में प्रयोग करने जा रही है। बीजेपी का मीडिया कैंपेन जहां एकतरफ पीएम मोदी और उनके इर्द गिर्द नजर आ रहा है तो कांग्रेस माइक्रो लेवल पर स्थानीय और प्रादेशिक मुद्दों पर प्रचार करेगी। विविधता भरे भारत देश में हर राज्य के लोकल मुद्दों को आगे रखा जाएगा। साथ ही हर आयु वर्ग खासकर के युवा, महिला, मजदूर, पिछड़े, आदिवासियों की समस्याओं और उसको लेकर कांग्रेस के वादों को मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा।

चुनाव प्रचार के मुद्दों में दिखेगी राहुल गांधी की झलक

4 मार्च को कांग्रेस के मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र की रूपरेखा तय होगी। घोषणा पत्र में राहुल गांधी के उठाए गए मुद्दों की झलक होगी। साथ ही किसान, बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोडमैप होगा। राहुल गांधी के नारे जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी भागेदारी के थीम को भी घोषणा पत्र में जगह दी जाएगी। संभवतया जातिगत जनगणना का वादा भी कांग्रेस कर सकती है।

End Of Feed