शहजादे' ने महाराजाओं का अपमान किया, लेकिन नवाबों के अत्याचारों पर चुप हैं, पीएम मोदी का करारा तंज

PM Modi Attack on Rahul Gandhi & Congress: कर्नाटक के बेलागावी में पीएम मोदी ने कहा-कांग्रेस के 'शहजादे' ने नवाबों, बादशाहों के 'अत्याचार' पर बात नहीं की बल्कि हमारे, राजा, महाराजाओं का अपमान करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल पर वार किए

मुख्य बातें
  1. पीएम मोदी ने कहा- 'शहजादे ने राजा, महाराजाओं के बारे में बुरा-भला कहा
  2. 'लेकिन भारत के इतिहास में नवाबों, निजामों, सुल्तानों और बादशाहों ने जो अत्याचार किया'
  3. पीएम मोदी ने कहा-उसके बारे में शहजादे के मुंह पर ताला लग गया


PM Modi Attack on Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत के राजाओं और महाराजाओं का अपमान करने लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति की खातिर नवाबों, निजामों, सुल्तानों और बादशाहों द्वारा किए गए अत्याचारों पर एक भी शब्द नहीं बोलने का आरोप लगाया।यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने तुष्टीकरण और वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए हमारा इतिहास और स्वतंत्रता संघर्ष लिखा। बल्कि आज भी कांग्रेस के 'शहजादे' उस पाप को आगे बढ़ा रहे हैं। आपने कांग्रेस के शहजादे का हालिया बयान सुना होगा - वह कहते हैं कि भारत के राजा और महाराजा अत्याचारी थे।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'उन्होंने (गांधी) राजाओं और महाराजाओं पर लोगों तथा गरीबों की जमीन और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया...कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवाजी महाराज और कित्तूर की रानी चेन्नम्मा जैसी महान शख्सियतों का अपमान किया है जिनका प्रशासन और देशभक्ति आज भी हमें प्रेरित करता है।' मैसुरु के पूर्व शाही परिवार के योगदान को याद करते हुए मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के शहजादे ने वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर ऐसे बयान दिए।'

End Of Feed