Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र, 'न्याय' और '25 गारंटी' पर होगा फोकस

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों के एलान के बाद से देश भर की राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब कांग्रेस ने बताया कि आज उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा।

कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी जो पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके अगले दिन जयपुर एवं हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएगी, जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। जानकारी के लिए बता दें, कांग्रेस का घोषणा पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा। कांग्रेस का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे। कांग्रेस ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा कि हम एक कैलेंडर जारी करेंगे उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम जैसी कल्याणकारी योजनाएं पेश करेगी। खरगे ने कहा था कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा करने, किसानों की आय दोगुनी करने या विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाकर प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने जैसे अपने वादे पूरे नहीं किए। खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने 'युवा न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय', 'किसान न्याय' और 'भागीदारी न्याय' के तहत '25 गारंटी'देगी।

End Of Feed