Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को DMK ने तमिलनाडु और पुडुचेरी दी 10 सीटें, जानें फॉर्मूला; कहां कितनी मिली

Lok Sabha Chunav: विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए फॉर्मूला सेट कर लिया है। द्रमुक ने तमिलनाडु और पुडुचेरी की 10 सीट कांग्रेस को दी हैं। इससे पहले सहयोगी दलों वीसीके और एमडीएमके के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया और दोनों पार्टियों के साथ 2019 के समझौते को दोहराया था।

कांग्रेस को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कितनी सीटें मिलीं?

Tamil Nadu Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन ने तमिलनाडु में सीट बंटवारे का फॉर्मूला सेट कर लिया है। दक्षिण के बदलते सियासी हालात को देखते हुए आगामी चुनाव के लिए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने अपने प्रमुख साझेदार कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे का 2019 का फार्मूला ही कायम रखा और शनिवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी की कुल 10 सीट दी।

कांग्रेस को तमिलनाडु में कितनी सीटें मिलीं?

तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए स्टालिन की पार्टी ने फॉर्मूला सेट कर लिया है। द्रमुक ने तमिलनाडु की नौ और पुडुचेरी की एकमात्र सीट कांग्रेस को दी है।
द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) अध्यक्ष के.सेल्वापुरुथागई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) नेता के.सी.वेणुगोपाल और अजय कुमार की मौजूदगी में समझौते को अंतिम रूप दी। वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में भरोसा जताया कि द्रमुक नीत गठबंधन तमिलनाडु और पुडुचेरी की 40 सीट पर दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, 'द्रमुक और कांग्रेस का गठबंधन अक्षुण्ण है।'
End Of Feed