Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार, राहुल, लालू और पासवान समेत कई सियासी परिवारों का होगा इम्तिहान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव को लेकर शनिवार शाम छह बजे से प्रचार थम जाएगा। पांचवां चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कांग्रेस की रायबरेली व अमेठी सीट का चुनाव है। सोनिया गांधी की रायबरेली सीट पर इस बार उनके बेटे व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं और अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं।

पांचवे चरण में राहुल, लालू समेत कई सियासी परिवारों का होगा कड़ा इम्तिहान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के पांचवें चरण को लेकर शनिवार शाम छह बजे से प्रचार थम जाएगा। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 20 मई (सोमवार) को मतदान होगा। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। पांचवे चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला इस चरण में होना है। यह चरण इस मायने में भी खास है क्योंकि कई राजनीतिक परिवारों के वारिस भी इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

पीएम मोदी की ओर से राजनीति में परिवारवाद को लेकर लगातार हमला किया जाता रहा है लेकिन हर दल से राजनीतिक परिवारों के वारिस चुनाव मैदान में ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र हर जगह राजनीतिक वारिस अपनी सियासी जमीन को या तो तलाश रहे हैं या फिर और मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए है।

रायबरेली व अमेठी सीट का होगा फैसला

इंडिया गठबंधन के लिए पांचवां चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें कांग्रेस की रायबरेली व अमेठी सीट का चुनाव है। सोनिया गांधी की रायबरेली सीट पर इस बार उनके बेटे व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं और अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं।

End Of Feed