Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले रिकॉर्ड ₹4,650 करोड़ किए जब्त, 2019 का आंकड़ा छूटा पीछे

Election Commission Seize Cash: लोकसभा चुनाव से पहले इस बार चुनाव आयोग ने 4,650 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है इनमें 45 प्रतिशत मादक पदार्थ भी हैं, खास बात ये है कि 2019 के आंकड़ा पीछे छूट गया है जबकि अभी चुनाव होने हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले इस बार चुनाव आयोग ने 4,650 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है

मुख्य बातें
  1. एक मार्च से प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है
  2. कुल 4,658 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती में 395 करोड़ रुपये नकद
  3. 489 करोड़ रुपये से अधिक की शराबऔर 2,069 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ शामिल

Election Commission Seize Cash: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों ने नकदी, मादक पदार्थ और शराब सहित कुल 4,650 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है।कुल जब्ती में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी मादक पदार्थों की है।आयोग ने कहा कि एक मार्च से की गई जब्ती, 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान जब्त किये गए 3,475 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है।

आयोग ने 16 मार्च को सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है।आयोग ने कहा कि अधिकारियों ने एक मार्च से प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की है।कुल 4,658 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती में 395 करोड़ रुपये नकद, 489 करोड़ रुपये से अधिक की शराब और 2,069 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ शामिल हैं।

आयोग ने कहा कि राजनीतिक वित्तपोषण के अलावा काले धन का इस्तेमाल, समान अवसर को प्रभावित कर सकता है। यह जब्ती, प्रलोभन और कदाचार मुक्त लोकसभा चुनाव कराने तथा समान अवसर सुनिश्चित करने के उसके संकल्प का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।पिछले कुछ वर्षों में गुजरात, पंजाब, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा और मिजोरम में चुनावों के दौरान बड़ी मात्रा में जब्ती की गई है।

End Of Feed