Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने नड्डा और खरगे को भेजा नोटिस, दोनों पार्टियों को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग (ECI) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को स्टार प्रचारकों के द्वारा अपने भाषण को सही करने, सावधानी बरतने के लिए औपचारिक नोट जारी करने का निर्देश दिया है।

EC ने नड्डा, खड़गे को भेजा नोटिस

Lok Sabha Election 2024: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को स्टार प्रचारकों के द्वारा अपने भाषण को सही करने, सावधानी बरतने के लिए औपचारिक नोट जारी करने का निर्देश दिया है। EC ने दोनों पार्टियों के नेताओं को मर्यादा बनाए रखेने को भी कहा है। यह चुनाव आयोग का भाजपा और कांग्रेस को उनके स्टार प्रचारकों के नेतृत्व में प्रचार की गिरती गुणवत्ता के मद्देनजर अभूतपूर्व आदेश है।

चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

चुनाव आयोग ने जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया है। चुनाव निकाय ने दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारकों को अपने प्रचार अभियान में धार्मिक और सांप्रदायिक स्वरों से परहेज करने का निर्देश दिया है। ईसीआई ने भाजपा से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए भी कहा है जिनसे समाज में विभाजन हो सकता है।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि स्टार प्रचारक ऐसे बयान न दें जो गलत धारणा देते हों जैसे कि भारत के संविधान को खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। इसके अलावा, अग्निवीर योजना पर बोलते हुए, चुनाव निकाय ने कांग्रेस प्रचारकों या उम्मीदवारों से रक्षा बलों का राजनीतिकरण नहीं करने और रक्षा बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में संभावित विभाजनकारी बयान नहीं देने को कहा है।
End Of Feed