Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में आज जहां हो रही वोटिंग, जानिए वहां पिछली बार किसे मिली थी जीत

Lok Sabha Election 2024: ​2019 के लोकसभा चुनाव में इन 102 सीटों में से भाजपा ने 60 पर और कांग्रेस ने 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे। इस बार बीजेपी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

आज हो रहा है पहले चरण का मतदान

Lok Sabha Election 2024: देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान समेत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले चरण के तहत 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में अपना भाग्य आजमाने के लिए 1,600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से 134 महिला और 1,491 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं। आज के मतदान का रिजल्ट तो 4 जून को आएगा, लेकिन क्या आपको पता है कि पिछली बार इन सीटों पर कौन जीता था।

पिछली बार किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं

इन सीटों पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो पता चलेगा कि इनमें से भाजपा ने 40, कांग्रेस ने 15 और द्रमुक ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 9 ऐसी सीटें हैं, जिन्हें कांग्रेस और भाजपा का किला माना जाता है। इन सीटों पर लगातार तीन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस या भाजपा ने जीत दर्ज की है। तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। भाजपा 2019 में इनमें से एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी। ऐसे में उसके लिए यहां की सीटों को अपने हिस्से में करना बड़ी चुनौती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 102 सीटों में से 40 फीसदी के करीब सीटें भाजपा ने जबकि 15 फीसदी के करीब सीटें कांग्रेस ने अपने पाले में किया था। हालांकि, गठबंधन के लिहाज से इन लोकसभा चुनाव के नतीजों पर तब गौर करें तो एनडीए और इंडिया गठबंधन का शेयर उस चुनाव में कमोबेश बराबर ही था।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed