Lok Sabha Election 2024: BJP में शामिल हुए पूर्व IFS अधिकारी तरणजीत सिंह संधू, अमृतसर संसदीय सीट से लड़ सकतें है चुनाव
Lok Sabha Election 2024: अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भाजपा संधू को अमृतसर सीट से मैदान में उतार सकती है।
पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भाजपा में हुए शामिल
Lok Sabha Election 2024: अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू बीजेपी में शामिल हो गए है। तरणजीत सिंह संधू ने राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिरसा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन किया। बीजेपी संधू को अमृतसर संसदीय सीट से मैदान में उतार सकती है। तरणजीत सिंह संधू 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी थे।
अमृतसर तक पहुंचना चाहिए विकास- संधूअमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मैंने PM मोदी के नेतृत्व के साथ मिलकर काम किया है...पीएम मोदी विकास पर केंद्रित हैं...आज विकास की बहुत जरूरत है और यह विकास अमृतसर में भी पहुंचना चाहिए। मैं पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे राष्ट्र की सेवा के नए रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें मैं प्रवेश कर रहा हूं...।"
जानकारी के अनुसार, भाजपा को अमृतसर सीट के लिए एक सिख चेहरे की तलाश थी। तरणजीत सिंह संधू की छवि न सिर्फ साफ-सुथरी है बल्कि राजदूत होते हुए उनके एनआरआई के साथ अच्छे संबंध भी है। यही कारण है कि अमेरिका में उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। सिख होने के साथ-साथ वह अमृतसर के है। इससे पहले भाजपा ने तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू को भी विधानसभा चुनाव में उतारा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited