यूपी-बिहार से लेकर बंगाल तक PM मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, मतदान के बाद बोले-'मतदाता चाहते हैं NDA का सुशासन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्‍त हो चुकी है। वोटिंग के बाद PM मोदी का वोटिंग को लेकर ट्वीट भी सामने आया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से वोटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने लिखा कि दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया। एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है, मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं।

यूपी से लेकर बंगाल पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दावा किया है कि मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं और युवा एवं महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा! भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया। एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है। मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।

अररिया में PM मोदी बोले- विपक्ष ईवीएम को कर रहा बदनाम

वहीं इससे पहले बिहार के चुनावी दौरे पर गए PM मोदी ने ईवीएम (EVM) को लेकर सुप्रीम कोर्ट से की गई टिप्पणी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि बैलेट पेपर को लूट-लूटकर राज करने वाले अब ईवीएम को बदनाम कर रहे हैं। PM मोदी ने बिहार के अररिया में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि अररिया और सुपौल का ये स्नेह मेरे लिए बहुत बड़ी ऊर्जा है, बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस कर्ज को उतारने के लिए मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और तीसरे कार्यकाल में आपके हित में, देश के हित में और ज्यादा बड़े फैसले देश लेने वाला है।
End Of Feed