Lok Sabha Election 2024 Full Schedule: बजी चुनाव की रणभेरी, देश में सात चरणों में होंगे आम चुनाव... 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू, 4 जून को नतीजे

Lok Sabha Election 2024 Full Schedule: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और सातवें चरण के मतदान 1 जून को होंगे।

Lok Sabha Chunav.

लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Election 2024 Full Schedule: देश में आम चुनाव की रणभेरी बच चुकी है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी। इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठवां चरण 25 मई और सातवें चरण के मतदान 1 जून को होंगे। चुनावी नतीजे चार जून को आंएगे। इसी के साथ यह भी साफ होगा कि दिल्ली गद्दी पर बीजेपी काबिज रहती है, या फिर इंडिया गठबंधन कोई करिश्मा करता है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे और मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है और 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि देश में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र होंगे और 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल होगा।

किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान

- पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर मतदान होगा।
- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीट पर मतदान होगा।
- तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
- चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
- पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर मतदान होगा।
- छठे चरण में 25 मई को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा।
- सातवें चरण में एक जून को आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीट पर मतदान होगा।

दिल्ली में कब होंगे चुनाव

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां की सातों लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे। राजधानी दिल्ली में छठे चरण में यानी 25 मई को मतदान होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान में कब होंगे चुनाव

राजस्थान की बात करें तो यहां की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा में मतदान की तारीख

हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, इन 10 सीटों पर मतदान छठे चरण यानी 25 मई को होंगे। चुनावी नतीजे पूरे देश में एकसाथ 4 जून को घोषित होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

मध्य प्रदेश में कितने चरणों में वोटिंग होगी

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा। मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 16 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 7 मई और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा।पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में कब होंगे चुनाव

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है। बिहार में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहां बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।पढ़ें पूरी खबर...

पंजाब में कब होगी वोटिंग

पंजाब में एक ही चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। भारत के चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा आज कर दी है। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं, जिसपर 1 जून को वोट डाले जाएंगे।पढ़ें पूरी खबर...

छत्तीसगढ़ में कब होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 19 अपैल को एक सीट पर, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 3 सीट और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 7 सीटों पर होगा।पढ़ें पूरी खबर...

उत्तर प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम

तीन राज्यों में सात चरणों में वोटिंग होगी जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। यूपी में कुल 85 लोकसभा सीटें हैं और यहां देश में सबसे अधिक लोकसभा सीटे हैं। आपको बता रहे हैं कि किस चरण में किन लोकसभा सीटों पर किस दिन वोटिंग होगी।पढ़ें पूरी खबर...

बंगाल में कब-कब होगी वोटिंग

बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटे हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच है। यहां भी चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र में पांच चरणों में होगा मतदान

भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को दिल्ली में घोषणा की कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पाँच चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होंगे।

तमिलनाडु में कब होगा मतदान

तमिलनाडु की सभी 39 सीटों और पुडुचेरी की एक सीट पर 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited