विधानसभा चुनाव में जिसने कमलनाथ को दी थी टक्कर, उसे ही नकुलनाथ के खिलाफ उतारा; जानें छिंदवाड़ा का इतिहास

Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने उसी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिसने विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ को टक्कर दी थी। इस बार एमपी की इस सीट पर सांसद नकुलनाथ बनाम विवेक बंटी साहू की जंग देखने को मिलेगी। आपको बीजेपी की रणनीति समझनी चाहिए।

छिंदवाड़ा सीट पर कड़ी टक्कर।

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने मध्य प्रदेश की छिंडवाड़ा सीट पर होने वाले मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। कमलनाथ का गढ़ कहा जाने वाला ये एकमात्र लोकसभा सीट है, जिसपर पिछले दो चुनावों में कांग्रेस की शाख बच पाती है। 2014 में कमलनाथ और फिर 2019 में उनके बेटे नकुलनाथ ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया था। एक बार फिर कांग्रेस की ओर से नकुल को उम्मीदवार बनाया गया है, मगर भाजपा ने ऐसा दांव चला जिससे वाकई सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा ने खेला मास्टरस्ट्रोक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में 24 और दूसरी सूची में शेष 5 उम्मीदवारों पर मुहर लगा दी गई है। खास बात ये है कि दूसरी सूची में भाजपा ने कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा से ऐसे नेता को टिकट दिया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। विवेक बंटी साहू वो नाम है जो छिंदवाड़ा में मौजूदा कांग्रेस सांसद नकुलनाथ को टक्कर देंगे।

विधानसभा चुनाव में कमलनाथ की बढ़ाई थी टेंशन

बीते मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जब छिंदवाड़ा सीट पर मतगणना शुरू हुई तो पहले राउंड से ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बंटी साहू ने पीछे कर दिया था, वो कई राउंड तक आगे चले। इस बीच कांग्रेस और कमलनाथ दोनों की टेंशन बढ़ने लगी। हालांकि लगातार बढ़त बनाते-बनाते दोपहर तक जब मतगणना अंतिम दौर में पहुंचने लगी तो बंटी साहू धीरे-धीरे पीछे होते चले गए। छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार उतारने से पहले भाजपा आलाकमान की निगाहें विधानसभा चुनाव की उस मतगणना पर जरूर पड़ी होगी।
End Of Feed