लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सबसे दिलचस्प रण, पीएम मोदी सहित इन 10 दिग्गजों पर पूरे देश की नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में हैं। वहीं, पंजाब में जालंधर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है। आइए एक नजर डालते हैं आखिरी चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों पर।
आखिरी दौर में इन दिग्गजों पर नजर
Lok Sabha Election 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मुकबला बेहद दिलचस्प है। इस दौर में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा। हाई-प्रोफाइल लड़ाई में यूपी की वाराणसी, हिमाचल की मंडी और बिहार की काराकाट लोकसभा सीटें शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में हैं। वहीं, पंजाब में जालंधर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है। आइए एक नजर डालते हैं आखिरी चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों पर।
वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ दूसरी बार अजय राय को मैदान में उतारा है और बसपा ने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है। इस सीट पर दो निर्दलीय समेत कुल सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दो चुनावों में पीएम मोदी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी।
मंडी
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार हैं, जिनमें चार निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
काराकाट
भोजपुरी स्टार पवन सिंह, जो पहले बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, अब बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उपेन्द्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा से और राजा राम सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) से चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने धीरज कुमार सिंह पर भरोसा जताया है। यहां तीन निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 13 उम्मीदवार हैं।
हमीरपुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और चौथी बार जीत के लिए मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के सतपाल रायजादा से है। इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार हैं, जिनमें पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।
गोरखपुर
वर्तमान सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा ने काजल निषाद को टिकट दिया है। जावेद अशरफ बसपा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। गोरखपुर में चार निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
आरा
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह तीसरी बार बिहार के आरा से चुनाव लड़ रहे हैं. लाल बादशाह सिंह बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने सुदामा प्रसाद पर दांव लगाया है। पांच निर्दलीय समेत कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मिर्जापुर
केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) नेता अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। बसपा ने मनीष कुमार और सपा ने रमेश चंद बिंद को मैदान में उतारा है। यहां दो निर्दलीय समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं।
जालंधर
पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर मुकाबला हाई प्रोफाइल है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा है, जो मौजूदा सांसद हैं और AAP के टिकट पर चुनाव जीते थे। आप ने पवन कुमार टीनू को मैदान में उतारा है। बसपा से बलविंदर कुमार और शिरोमणि अकाली दल से मोहिंदर सिंह केपी मैदान में उतारे हैं। सात निर्दलीय सहित कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।
बठिंडा
बठिंडा लोकसभा सीट से लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने वाली हरसिमरत कौर बादल चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं। आप ने मंत्री गुरप्रीत सिंह खुड्डिया को टिकट दिया है। कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और बीजेपी ने पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू को मैदान में उतारा है। आठ निर्दलीय सहित कुल 18 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
पटियाला
पटियाला की मौजूदा सांसद परनीत कौर इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ मंत्री बलबीर सिंह को मैदान में उतारा है। कांग्रेस से धर्मवीर गांधी और शिअद से एनके शर्मा भी मैदान में हैं। 15 निर्दलीय समेत कुल 26 उम्मीदवार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited