लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में सबसे दिलचस्प रण, पीएम मोदी सहित इन 10 दिग्गजों पर पूरे देश की नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में हैं। वहीं, पंजाब में जालंधर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है। आइए एक नजर डालते हैं आखिरी चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों पर।

आखिरी दौर में इन दिग्गजों पर नजर

Lok Sabha Election 2024 Phase 7: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मुकबला बेहद दिलचस्प है। इस दौर में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा। हाई-प्रोफाइल लड़ाई में यूपी की वाराणसी, हिमाचल की मंडी और बिहार की काराकाट लोकसभा सीटें शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में हैं। वहीं, पंजाब में जालंधर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है। आइए एक नजर डालते हैं आखिरी चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों पर।

वाराणसीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ दूसरी बार अजय राय को मैदान में उतारा है और बसपा ने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है। इस सीट पर दो निर्दलीय समेत कुल सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले दो चुनावों में पीएम मोदी ने प्रचंड जीत दर्ज की थी।

मंडी

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे को मैदान में उतारा है। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार हैं, जिनमें चार निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं।

काराकाट

भोजपुरी स्टार पवन सिंह, जो पहले बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे, अब बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उपेन्द्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक मोर्चा से और राजा राम सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) से चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा ने धीरज कुमार सिंह पर भरोसा जताया है। यहां तीन निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 13 उम्मीदवार हैं।

End Of Feed