Hyderabad: कितनी दिलचस्प होगी ओवैसी vs माधवी लता की चुनावी जंग? BJP विधायक टी राजा का बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024: हैरदाबाद सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ऐसा दांव खेला, जिससे इस सीट को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता मैदान में हैं। बीजेपी विधायक और फायरब्रांड नेता टी राजा ने बड़ा दावा किया है। आपको समीकरण समझना चाहिए।

ओवैसी vs माधवी लता की जंग पर क्या बोले बीजेपी विधायक टी राजा।

Hyderabad Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से माधवी लता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे हैदराबाद सीट अचानक से काफी सुर्खियों में आ गई है। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अभी यहां से सांसद हैं। अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से माधवी लता को इस बात की उम्मीद है कि वे ओवैसी को कड़ी चुनौती देंगी, क्योंकि ओवैसी जहां धर्म के आधार पर चुनाव लड़ना जानते हैं, वहीं वे विकास को अपनी प्राथमिकता देंगी।

ओवैसी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी सकती हैं माधवी लता

बीजेपी को भी उम्मीद है कि माधवी लता की उम्मीदवारी हैदराबाद सीट पर ओवैसी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी सकती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता होने और तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं के बीच काम करने की वजह से माधवी लता की मुस्लिम महिलाओं के बीच में भी अच्छी पैठ है। जिससे मुस्लिम महिलाओं के साथ उनका कनेक्ट होना आसान हो सकेगा। माधवी लता का कहना है कि जो काम अब तक ओवैसी नहीं कर पाएं हैं, वे उन्हें पूरा करेंगी। अपनी उम्मीदवार का ऐलान होते ही माधवी लता अपने प्रतिद्धंदी ओवैसी पर जमकर बरस रही हैं।

भाजपा विधायक टी राजा का दावा- ओवैसी अब रोएंगे

वहीं माधवी लता की उम्मीदवारी को लेकर हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि माधवी लता के चुनावी मैदान में उतरने से ओवैसी का चुनाव जीतना अब कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ओवैसी अब रोएंगे। माधवी लता की उम्मीदवारी और औवैसी को लेकर टी राजा ने हमारे चैनल टाइम्स नाउ से बात की।
End Of Feed