'अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा', AAP नेता सोमनाथ भारती का दावा

AAP Leader Somnath Bharti Claim: AAP के नेता सोमनाथ भारती जो नई दिल्ली लोकसभा सीट से 'आप' उम्मीदवार भी हैं उनका दावा है कि 'अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा'।

AAP नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे

मुख्य बातें

  1. सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे
  2. कई एग्जिट पोल प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में बने रहने और राजग को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान
  3. केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस' केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाएगा

Somnath Bharti Shave Head Claim: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती ने शनिवार को कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। इस बीच, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस' केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को आए कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

End Of Feed