Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव प्रचार के 65 दिन में CM योगी ने की ताबड़तोड़ रैलियां, कार्यक्रमों का लगाया डबल शतक
Lok Sabha Election 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव-2024 प्रचार में पीएम मोदी जैसा ही धुआंधार चुनाव प्रचार किया है। पीएम मोदी के बाद पूरे देश में बीजेपी के प्रचार में सीएम योगी की सबसे ज्यादा डिमांड थी।
लोकसभा चुनाव प्रचार के 65 दिन में CM योगी ने की ताबड़तोड़ रैलियां
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। ढाई महीने के इस लंबे चुनावी अभियान में CM योगी ने PM मोदी की तरह धुआंधार प्रचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 206 रैली रोड शो 27 राज्यों में चुनाव प्रचार किया। गृहमंत्री अमित शाह ने 188 रैली रोड शो 26 राज्यों में चुनाव प्रचार किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 दिन में 204 चुनावी कार्यक्रम और 15 राज्यों में धुआंधार चुनाव प्रचार किया। जबकि विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव ने 69 रैलियां और 4 रोड शो किए। सीएम योगी ने 27 मार्च से 30 मई तक 204 चुनावी कार्यक्रम किए। जानकारी के अनुसार, बिना रुके...बिना थके सीएम ने 169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने देश के 12 राज्य व 2 केन्द्र शासित राज्यो में की भी जनसभाएं की। आइए जानते सीएम योगी ने कहां-कहां चुनाव प्रचार किया।
- बिहार- 9 जनसभा
- महाराष्ट्र- 9 जनसभा
- उत्तराखंड- 4 जनसभा
- राजस्थान- 4 जनसभा, 2 रोड शो
- छत्तीसगढ़- 3 जनसभा
- प. बंगाल- 3 जनसभा
- ओडिशा- 2 जनसभा
- हरियाणा- 2 जनसभा
- हिमाचल प्रदेश- 2 जनसभा
- पंजाब- 2 जनसभा
- मध्य प्रदेश- 1 जनसभा
- दिल्ली- 1 जनसभा
- जम्मू कश्मीर - 1 जनसभा
- चंडीगढ़- 1 जनसभा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब दो दशक से टीवी पत्रकारिता कर रहें है। यूपी की सियासत की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited