Lok Sabha Election 2024: JMM के विधायक लोबिन हेंब्रम हुए बागी, राजमहल सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान

Lok Sabha Election 2024: JMM के लोबिन हेंब्रम ने एलान किया कि वह राजमहल से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। इधर झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम ने इस एलान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है

राजमहल संसदीय सीट से लोबिन हेंब्रम निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) के बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने झारखंड की राजमहल संसदीय सीट पर पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। विजय हांसदा ने इस सीट पर वर्ष 2014 और 2019 में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मैंने राजमहल में चेहरा बदलने की मांग की थी। लेकिन, पार्टी ने नजरअंदाज कर दिया। विजय हांसदा के प्रति राजमहल में जनता में नाराजगी है। लोबिन ने कहा कि वह झामुमो नहीं छोड़ेंगे। पार्टी कार्रवाई करेगी तो और बात है। इसके साथ ही लोबिन हेंब्रम ने अपनी जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि राजमहल में विजय हांसदा की हार होगी। उनको दो बार जीत मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जनता से मैंने राय ली है। लोग मेरे समर्थन में हैं। मैंने कभी ये नहीं कहा था कि पार्टी मुझे उम्मीदवार बनाए। विधायक ने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी से चुनावी मेनिफेस्टो में किया गया वादा निभाने को कहा। कभी किसी का विरोध नहीं किया। मैंने कहा कि ठोस स्थानीय और नियोजन नीति बननी चाहिए, लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया। स्पष्ट पेसा कानून नहीं बना। मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा और पार्टी भी नहीं छोड़ूंगा। यदि पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करना चाहती है तो स्वागत है। ये मेरा आखिरी फैसला है। बता दें कि मंगलवार की देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजमहल और सिंहभूम संसदीय सीट पर उम्मीदवारों का एलान किया। राजमहल सीट पर पार्टी ने तीसरी बार विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाया है।
End Of Feed