Lok Sabha Election 2024: जानिए कितने अमीर हैं रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब से हैं BJP उम्मीदवार
Bihar LokSabha Election 2024: पटना साहिब लोकसभा सीट से शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। शपथ पत्र में रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि उनके पास 7 करोड़ 53 लाख 37 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है।
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने दाखिल किया अपना नामांकन
Lok Sabha Election 2024: बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। शपथ पत्र के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पास करीब 30.32 करोड़ जबकि उनकी पत्नी के पास 2. 75 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इसमें रविशंकर प्रसाद के 20 ग्राम सोना, दो गाड़ियां हैं। बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने बांड और शेयर में भी निवेश कर रखा है। भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद की पत्नी के पास बैंकों में जमा रकम के अलावा होंडा सिटी कार, स्कॉर्पियों और 550 ग्राम सोना भी है।
7 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति के मालिक हैं रविशंकर प्रसाद
शपथ पत्र में रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि उनके पास 7 करोड़ 53 लाख 37 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 40 लाख रुपये मूल्य की 1.125 एकड़ कृषि योग्य भूमि, ग्रेटर नोएडा में 500 वर्ग मीटर में गैर कृषि योग्य भूमि, नई दिल्ली में 254.74 वर्ग मीटर का एक फ्लैट के अलावा पैतृक संपत्ति में मिले बोरिंग रोड, काजीपुर के दो फ्लैटों में एक तिहाई हिस्सेदारी है। शपथ पत्र में भाजपा प्रत्याशी ने घोषणा की है कि उनके पास 4 लाख 38 हजार 500 और पत्नी के पास 35 हजार रुपये नगद भी हैं।
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने कन्नौज पहुंचे राहुल गांधी, बोले- 'BJP करने जा रही अपनी सबसे बड़ी हार का सामना'
जानकारी के लिए बता दें, बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से तीन अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के डॉ.राकेश दत्त मिश्रा, भारतीय मोमिन पार्टी की तरफ से महबूब आलम अंसारी और निर्दलीय प्रत्याशी राकेश शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को नामांकन के बाद अपनी जीत के लिए पटना की जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी भाजपा का कार्यकर्ता था, कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा। भाजपा के कार्यकाल में कई सौगातें पटना को मिली हैं। पटना को आइडियल सिटी बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: आज झारखंड में गरजेंगे PM मोदी, शाम 6 बजे थम जाएगा चौथे चरण के लिए प्रचार; 13 मई को होंगे मतदान
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बार पीएम मोदी का रोड शो भी होने वाला है। पटना की जनता प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करेगी और बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी। नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि हम पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा को बड़े वोटों के अंतर से हरा चुके हैं। इस बार भी अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे। देश पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को देश गंभीरता से नहीं लेता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Akkalkuwa (ST) Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में अक्कालकुआ विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Akkalkuwa (ST) Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर
झारखंड में BJP ने कर दिया जीत का दावा, बाबूलाल मरांडी ने NDA गठबंधन के 51 से अधिक सीटें जीतने की भविष्यवाणी की
महाराष्ट्र-झारखंड में 'INDIA' या 'NDA'? मतगणना आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
महाराष्ट्र-झारखंड में मतगणना से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited