Lok Sabha Election 2024: जानिए कितने अमीर हैं रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब से हैं BJP उम्मीदवार

Bihar LokSabha Election 2024: पटना साहिब लोकसभा सीट से शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। शपथ पत्र में रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि उनके पास 7 करोड़ 53 लाख 37 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है।

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने दाखिल किया अपना नामांकन

Lok Sabha Election 2024: बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया। शपथ पत्र के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पास करीब 30.32 करोड़ जबकि उनकी पत्नी के पास 2. 75 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इसमें रविशंकर प्रसाद के 20 ग्राम सोना, दो गाड़ियां हैं। बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने बांड और शेयर में भी निवेश कर रखा है। भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद की पत्नी के पास बैंकों में जमा रकम के अलावा होंडा सिटी कार, स्कॉर्पियों और 550 ग्राम सोना भी है।

7 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति के मालिक हैं रविशंकर प्रसाद

शपथ पत्र में रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि उनके पास 7 करोड़ 53 लाख 37 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 40 लाख रुपये मूल्य की 1.125 एकड़ कृषि योग्य भूमि, ग्रेटर नोएडा में 500 वर्ग मीटर में गैर कृषि योग्य भूमि, नई दिल्ली में 254.74 वर्ग मीटर का एक फ्लैट के अलावा पैतृक संपत्ति में मिले बोरिंग रोड, काजीपुर के दो फ्लैटों में एक तिहाई हिस्सेदारी है। शपथ पत्र में भाजपा प्रत्याशी ने घोषणा की है कि उनके पास 4 लाख 38 हजार 500 और पत्नी के पास 35 हजार रुपये नगद भी हैं।
End Of Feed