Lok Sabha Election 2024: आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में सभी ने झोंकी ताकत, जानें आज कौन कहां भरेगा हुंकार

Election Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे, तो गृह मंत्री अमित शाह यूपी में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह आज बिहार में गरजेंगे और जेपी नड्डा झारखंड में रोड शो करेंगे। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ओडिशा तो राहुल गांधी पंजाब में प्रचार करेंगे।

कौन कहां करेगा चुनाव प्रचार?

Lok Sabha Election 2024: सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसके लिए सियासी उठापटक का दौर सातवें आसमान पर है। सभी सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्रचार करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में कई जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह आज बिहार में गरजेंगे और जेपी नड्डा झारखंड में रोड शो करेंगे। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ओडिशा तो राहुल गांधी पंजाब में प्रचार करेंगे।

आज क्या है पीएम मोदी का प्लान?

देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ओडिशा के मयूरभंज में दोपहर 1 बजे, बालासोर में दोपहर 2:30 बजे और केंद्रपाड़ा में शाम 4:30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

शाह और राजनाथ भरेंगे हुंकार

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सुबह 11:30 बजे, देवरिया में दोपहर 1:15 बजे, बलिया में दोपहर 2:30 बजे और सोनभद्र में शाम 4:30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद, वह गाजीपुर में शाम 6 बजे रोड शो करेंगे। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12:45 बजे बिहार के काराकाट (बिक्रमगंज), दोपहर 2 बजे औरंगाबाद, दोपहर 3:20 बजे दिनारा (बक्सर) और शाम 4:55 बजे बख्तियारपुर (पटना साहिब) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

End Of Feed