Lok Sabha Election 2024: SC, ST और OBC आरक्षण पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कह दी ये बड़ी बात, बोले- 'होगा बहुत बड़ा आंदोलन '

Lok Sabha Election 2024: मुंबई में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस ने प्रेस कॉन्प्रेंस की। इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी चीजें पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर चलती है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने आरक्षण को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: मुंबई में महाविकास अघाड़ी के घटक दलों शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस ने प्रेस कॉन्प्रेंस की। इस दौरान शरद पवार, उद्धव ठाकरे और मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे। इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी चीजें पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर चलती है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

इस प्रेस कॉन्प्रेंस में टाइम्स नाउ नवभारत के द्वारा आरक्षण पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत के संविधान में जो आरक्षण दिया गया है, हम उसके साथ है। खरगे ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जो 10 प्रतिशत आरक्षण है वो वैसे ही रहेगा। खरगे कहा कि हम ऐसा नहीं कहते है कि हम आरक्षण दूसरों को देंगे। खरगे ने कहा कि संविधान में जो आरक्षण दिया गया है उसे कोई छू नहीं सकता है अगर उसे किसी ने छुआ तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा।

End Of Feed