Lok Sabha Election 2024: 8 बार की सांसद मेनका गांधी की नजर सुलतानपुर में बड़े अंतर से जीतने पर
Maneka Gandhi on Sultanpur Lok Sabha Seat: मेनका गांधी ने 2019 में सुलतानपुर से 14,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, उन्होंने कहा 'इस बार मेरी जीत का अंतर ज्यादा होगा।'
2019 में मेनका गांधी ने सुलतानपुर से 14,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी
- मेनका गांधी ने दावा किया कि इस बार वह भारी मतों से जीतेंगी
- भाजपा नेता मेनका गांधी का मुकाबला सपा के राम भुआल निषाद से है
- वहीं बसपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता उदराज वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है
Maneka Gandhi on Sultanpur Lok Sabha Seat: गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली के पड़ोसी क्षेत्र सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा कि उनका ध्यान स्थानीय मुद्दों पर है और उन्होंने दावा किया कि इस बार वह भारी मतों से जीतेंगी हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा द्वारा उनके बेटे वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वरुण जल्द ही सुलतानपुर में उनके लिए प्रचार करेंगे।
एक साक्षात्कार में आठ बार की सांसद ने कहा कि वह केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चिंतित हैं और रायबरेली से कांग्रेस का सफाया करने के भाजपा के आह्वान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, रायबरेली से गांधी परिवार का सफाया करने के भाजपा के वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है...मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और यहां के लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित हूं।'
ये भी पढ़ें-राजीव गांधी से मेनका गांधी कैसे हारीं थीं- स्मृति ईरानी ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताई पूरी कहानी
अमेठी और रायबरेली इस जिले के नजदीक हैं। राहुल गांधी इस बार जहां रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़ा किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से खुश हैं लेकिन 'यहां के चुनावों में यह कोई मुद्दा नहीं है।' भाजपा नेता का मुकाबला सपा के राम भुआल निषाद से है, जबकि बसपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता उदराज वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें-दीदी के गढ़ में तृण मूल कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला- 'TMC मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है'
यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा दोबारा सरकार बनाती है तो क्या वह मंत्री पद की उम्मीद कर रही हैं, उन्होंने कहा, 'यह मेरे हाथ में नहीं है। यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है।' सुलतानपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर खिला कमल, भाजपा नेता दिलेर की बड़ी जीत
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 22 राउंड की गिनती पूरी, करीब 59 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे; जीत तय
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 18 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 19 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: मझवां में 21 राउंड की गिनती पूरी, BJP की सुचिस्मिता मौर्य 4000 से ज्यादा वोटों से आगे
बिहार उपचुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ,सभी 4 चार सीटों पर जीता NDA, जानिए-इमामगंज, बेलागंज, तरारी-रामगढ़ में कौन जीता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited