Lok Sabha Election 2024: 8 बार की सांसद मेनका गांधी की नजर सुलतानपुर में बड़े अंतर से जीतने पर

Maneka Gandhi on Sultanpur Lok Sabha Seat: मेनका गांधी ने 2019 में सुलतानपुर से 14,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, उन्होंने कहा 'इस बार मेरी जीत का अंतर ज्यादा होगा।'

2019 में मेनका गांधी ने सुलतानपुर से 14,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी

मुख्य बातें

  1. मेनका गांधी ने दावा किया कि इस बार वह भारी मतों से जीतेंगी
  2. भाजपा नेता मेनका गांधी का मुकाबला सपा के राम भुआल निषाद से है
  3. वहीं बसपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता उदराज वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है

Maneka Gandhi on Sultanpur Lok Sabha Seat: गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली के पड़ोसी क्षेत्र सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा कि उनका ध्यान स्थानीय मुद्दों पर है और उन्होंने दावा किया कि इस बार वह भारी मतों से जीतेंगी हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा द्वारा उनके बेटे वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वरुण जल्द ही सुलतानपुर में उनके लिए प्रचार करेंगे।
एक साक्षात्कार में आठ बार की सांसद ने कहा कि वह केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चिंतित हैं और रायबरेली से कांग्रेस का सफाया करने के भाजपा के आह्वान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, रायबरेली से गांधी परिवार का सफाया करने के भाजपा के वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है...मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र और यहां के लोगों की समस्याओं को लेकर चिंतित हूं।'
End Of Feed