वरुण गांधी का टिकट कटने पर आई मां मेनका गांधी की प्रतिक्रिया, कहा- 'मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर हूं खुश'

Lok Sabha Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना तय था, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र तय करने के कारण घोषणा में देरी हुई। वरुण गांधी का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा, 'चुनाव के बाद देखते हैं, अभी लंबा समय है। मैं बीजेपी में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं बीजेपी में हूं।'

मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर हूं खुश- मेनका गांधी

Lok Sabha Election 2024: भाजपा सांसद वरुण गांधी को उनके निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत से टिकट नहीं दिए जाने के कुछ दिनों बाद, उनकी मां और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की अपनी 10 दिवसीय यात्रा पर चुप्पी तोड़ी और बीजेपी का हिस्सा बनने पर खुशी जताई। यह पूछे जाने पर कि वरुण गांधी अब क्या करेंगे, उन्होंने कहा कि उनसे पूछें कि वह क्या करना चाहते हैं। हम चुनाव के बाद इस पर विचार करेंगे। अभी समय है।

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं बीजेपी में हूं। मुझे टिकट देने के लिए मैं अमित शाह, पीएम मोदी और नड्डा जी को धन्यवाद देती हूं। टिकट की घोषणा बहुत देर से की गई, इसलिए दुविधा थी कि मुझे कहां से लड़ना चाहिए। पीलीभीत से या सुल्तानपुर। उन्होंने कहा कि 'पार्टी ने अब जो फैसला लिया है, उसके लिए मैं आभारी हूं।'

उन्होंने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं सुल्तानपुर वापस आई क्योंकि इस जगह का एक इतिहास है कि सुल्तानपुर में कोई भी सांसद दोबारा सत्ता में नहीं आया। टिकट मिलने के बाद यह उनका सुल्तानपुर का पहला दौरा था। जिले के अपने 10 दिवसीय दौरे पर वह पूरे लोकसभा क्षेत्र के 101 गांवों का दौरा करेंगी।

End Of Feed