Lok Sabha Election 2024: ‘देश में तीसरी बार बनेगी Modi सरकार’… यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath का बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024: आज लखनऊ में CM Yogi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी ने कहा कि आपका एक वोट गलत दिशा में गया तो आतंकवाद के पुराने दौर को वापस ला सकता है। आप एक वोट भाजपा के पक्ष में गया तो आतंकवाद को सीमापार ही निपटा देंगे।

CM Yogi

सीएम योगी ने एक बार फिर कांग्रेस पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 में दूसरे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन शेष हैं जिसमें सभी पार्टिया जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। वहीं आज लखनऊ में CM Yogi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि तीसरी बार भी मोदी सरकार बनने जा रही है, मोदी की सरकार में ही लोगों को बिना भेदभाव से हर लाभ मिलता है। सीएम योगी ने कहा कि 60 करोड़ लोगों को देश के अंदर पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त हुआ हैं, 50 करोड़ लोगों का जन-धन अकांउट खोलकर सरकार की धनराशि लोगों तक सीधे पहुंचाई गई हैं। 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रदान किया गया हैं, 4 करोड़ गरीबों के लिए मकान बनाने का काम किया गया है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह पार्टी अनुसचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़ी जातियों के अधिकारों पर डकैती डालने के लिये सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की मंशा अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों पर डकैती डालने की है और इसके लिए वह सरकार में आना चाहते हैं। वह जातिगत जनगणना कराना चाहते हैं और उसके आधार पर बहुसंख्यक समाज के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वर्ष 2006 में कांग्रेसनीत केन्द्र सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने एक भाषण में इस बात का उल्लेख किया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस देश के लोगों की संपत्ति का सर्वेक्षण करवाएगी और उसके बाद इसका बंदरबांट करेगी यानी वह अपनी पुरानी स्मृति में लेकर जा रहे हैं कि पहला अधिकार किसका है और फिर वहीं से उनकी शुरुआत हो रही है। इसके लिए वह जातीय जनगणना को आधार बना रहे हैं।’

कांग्रेस की मंशा हमेशा सत्ता प्राप्त करने की रही है- CM योगी

मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में यह मंशा जतायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की मंशा हमेशा येन-केन-प्रकारेण सत्ता प्राप्त करने की रही है और वे देश की कीमत पर सत्ता चाहते हैं। योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ यानी शरिया कानून को लागू करके तालिबानी विध्वंस का समर्थन करने की बात करती है। उन्होंने कहा कि ‘ इससे कांग्रेस की मंशा स्पष्ट उजागर होती है कि उनका इरादा देश के प्रति अच्छा नहीं है। वह अपने उसी पुराने डीएनए के अनुसार कार्य करने का प्रयास कर रही है जिसके कारण 1947 में देश का विभाजन हुआ था, जिसके कारण देश आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद की चपेट में आया था।’

ये भी पढ़ें: कब, क्‍यों और कैसे बना था भारत का चुनाव आयोग, लोकसभा-विधानसभा चुनावों से लेकर सिंबल आवंटन तक क्‍या-क्‍या हैं अधिकार?

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि न्यामूर्ति रंगनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई उसकी सिफारिश कांग्रेस की मंशा के अनुरूप देश में लागू करने के कुत्सित परिणाम हुए थे। उन्होंने कहा कि ‘इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अधिकार को एक वर्ग विशेष को देने के प्रयास शुरू किए गए थे। आयोग की सिफारिशों में अन्य पिछड़े वर्गों को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण में से छह प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय को देने की बात कही गयी थी।’ आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी दलितों और अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के आरक्षण में घुसपैठ करके उसके एक हिस्से को भी मुस्लिम वर्ग को जबरन देने के कुत्सित प्रयास किए गए थे, जिसका उस समय भारी विरोध हुआ था।

मुख्यमंत्री ने दावा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश के अंदर काम की राजनीति पर ध्यान देकर पूरी जवाबदेही के साथ हर मोर्चे पर सर्वांगीण विकास के जिन लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयास शुरू किए हैं आज देश इसका लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतने लंबे समय तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की राजनीति काम पर आधारित क्यों नहीं हो सकी ?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited