राजनीति जो ना कराए थोड़ा है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी बोले- 'मेरा बेटा अनिल के. एंटनी जीतना नहीं चाहिए'

AK Antony Son Anil K Antony: कांग्रेस के नेता एके एंटनी (AK Antony) का कहना है कि बीजेपी उम्मीदवार उनके बेटे अनिल के एंटनी को हारना चाहिए, एके एंटनी ने पीएम मोदी और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ पार्टी की लगातार लड़ाई पर जोर देते हुए केरल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate Anil K Antony) के रूप में अपने बेटे की हार की उम्मीद जताई।

ए के एंटनी बोले- 'मेरा बेटा अनिल के. एंटनी जीतना नहीं चाहिए'

मुख्य बातें

  • कांग्रेस के सीनियर लीडर ए के एंटनी बोले- उनका बेटा अनिल के. एंटनी चुनाव में जीतना नहीं चाहिए
  • कहा-दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए
  • एके एंटनी बोले- 'इंडिया ब्लॉक हर दिन आगे बढ़ रहा है और बीजेपी नीचे जा रही है

AK Antony Son Anil K Antony: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने मंगलवार को कहा कि केरल की पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा उनका बेटा अनिल के. एंटनी चुनाव में जीतना नहीं चाहिए।एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे की पार्टी को हारना चाहिए और दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के भाजपा में शामिल होने को भी 'गलत' बताया। एंटनी ने अपने बेटे की राजनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कांग्रेस मेरा धर्म है।'

केरल के तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ लगातार लड़ रही है।'

End Of Feed