Lok Sabha Election-2024: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ने भरा नामांकन, कमलनाथ को जनता पर विश्वास; किया ये दावा

Lok Sabha Election-2024: मध्य प्रदेश की सबसे सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने आज अपना नामांकन दिया। नकुलनाथ शिकारपुर में अपने घर के पास स्थित हनुमान मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन फार्म जमा किया।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ ने भरा नामांकन

Lok Sabha Election-2024: मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ ने मंगलवार को नामांकन भर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास जताते हुए कहा है कि कांग्रेस ने दूसरी बार नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है, यह उनका परिवार है। उन्होंने मंगलवार की सुबह अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद नकुलनाथ अपने पिता कमलनाथ के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।

नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास है। यह उनका परिवार है। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र कमलनाथ और उनके परिवार का गढ़ माना जाता है। वर्ष 1980 के बाद हुए लोकसभा के 12 चुनाव में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है। कमलनाथ यहां से नौ बार निर्वाचित हुए हैं, वही उनकी पत्नी अलका नाथ तथा नकुलनाथ एक-एक बार निर्वाचित हुए हैं। नकुलनाथ दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ ने नथन शाह को 37 हजार से ज्यादा वोटों से परास्त किया था। इस बार चुनाव में नकुलनाथ का मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है जो विधानसभा चुनाव में हारे हैं।

End Of Feed