Lok Sabha Election 2024: संजय राउत के फिर बिगड़े बोल, नई संसद को बताया फाइव स्टार जेल; केंद्र पर जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख नेता संजय राउत ने नई संसद को लेकर विवादित बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि नई संसद एक पांच सितारा जेल की तरह है जहां आप काम नहीं कर सकते। राउत ने कहा कि जो नया संसद भवन बनाया गया है वह न तो काम करने लायक है और न ही बैठने लायक है।

Sanjay Raut

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने केंद्र पर किया कटाक्ष।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने विवादित बयान दिया है। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल एक बार फिर बढ़ गई है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने केंद्र पर कटाक्ष किया और नए संसद भवन की तुलना पांच सितारा जेल से करते हुए वर्तमान संसदीय व्यवस्था की आलोचना की। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए, राउत ने कहा कि जो नया संसद भवन बनाया गया है वह न तो काम करने लायक है और न ही बैठने लायक है। नई संसद एक पांच सितारा जेल की तरह है जहां आप काम नहीं कर सकते। जब हम बनाएंगे हमारी सरकार, हम अपना संसद सत्र अपने ऐतिहासिक संसद भवन (पुरानी संसद) में शुरू करेंगे।

बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में किया था। ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया भारत का पुराना संसद भवन एक औपनिवेशिक युग की इमारत है, जिसका निर्माण 1921 से 1927 तक छह साल तक चला था। नए लोकसभा हॉल की क्षमता 888 सीटों तक है, और राज्यसभा हॉल 384 सदस्यों तक को समायोजित कर सकता है। यह विस्तार संसद के संयुक्त सत्रों को 1272 सीटों तक की संयुक्त क्षमता के साथ बुलाने में सक्षम बनाता है, जिससे ऐसे सत्रों के दौरान अधिक समावेशी विधानसभा को बढ़ावा मिलता है।

राउत ने किसानों के विरोध को लेकर केंद्र सरकार पर उठायें सवाल

इसके अलावा, आगामी लोकसभा चुनावों में 400 का आंकड़ा पार करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर परोक्ष हमला करते हुए, राउत ने कहा कि पीएम मोदी को 2024 के चुनावों के लिए 400 के बजाय 600 का लक्ष्य रखना चाहिए। 400 का आंकड़ा बहुत कम। राउत ने किसानों से संबंधित आत्महत्या के मामलों की बढ़ती संख्या पर प्रधानमंत्री मोदी की भी आलोचना की और कहा कि शरद पवार भारत के अब तक के सबसे अच्छे कृषि मंत्रियों में से एक थे और ऐसा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था। इस महीने की शुरुआत में, संजय राउत ने दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के विरोध के खिलाफ प्रतिरोध को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया था । राउत ने कहा कि जिस तरह से किसानों को रोका जा रहा है वह सही नहीं है और अब तक सैकड़ों किसान घायल हो चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited