Dharmendra Yadav Interview 'यदुवंशी होने के लिए पीएम के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं' देखिए और क्या बोले आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

Dharmendra Yadav Interview: आजमगढ़ से सपा ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से है, एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कई मुद्दों पर बात की।

धर्मेंद्र यादव का मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से है

Dharmendra Yadav Interview: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में आजमगढ़ शुमार है। सपा हर हाल में इस सीट पर काबिज होना चाहती है। एक उपचुनाव हारने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव फिर से चुनावी मैदान में हैं। उनका कहना है कि यदुवंशी और कृष्ण वंशज होने के लिए प्रधानमंत्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आजमगढ़ से सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आईएएनएस से विभिन्न चुनावी मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है।

सवाल: दिनेश लाल निरहुआ आजमगढ़ से दो साल पहले चुनाव जीते थे? कितनी चुनौती मानते हैं?

जवाब: कोई चुनौती नहीं है। उनमें परिपक्वता नहीं है। गंभीरता होती तो यह न कहते कि बेरोजगारी रोकनी है तो ज्यादा बच्चे पैदा न करें। यह परिपक्वता भरा बयान नहीं है। यह नौजवानों की बेरोजगारी का मजाक है। जो स्वयं कुछ नहीं कर पा रहे तो इधर उधर की बात कर रहे हैं। हां उन्हें भाजपा की तरफ से स्क्रिप्ट मिली है और वह वही पढ़ रहे हैं। उनके पास अपना विचार नहीं है। कलाकार हमेशा स्क्रिप्ट पढ़ता है? मुझे उनसे कोई चुनौती नहीं है।

सवाल: पहले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण को अस्वीकार किया और अब भगवान कृष्ण को नकारने वालों का साथ दे रहे हैं। विरोधी पूछ रहे हैं कि आप कैसे यदुवंशी है?

End Of Feed