Lok Sabha Election 2024: आज पूर्णिया से नामांकन करेंगे पप्पू यादव, कहा था 'दुनिया छोड़ दूंगा, पूर्णिया नहीं छोडूंगा'

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पप्पू यादव आज पूर्णिया लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें, पप्पू यादव ने 1 अप्रैल को लालू प्रसाद यादव से गुहार लगाई थी कि वो पूर्णिया सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दे।

आज पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे पप्पू यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है। इस चुनाव में अब तक सबसे हॉट सीट पूर्णिया बनी हुई है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद यह सीट राजद के कोटे में भले ही चली गई हो, लेकिन हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा थी। अब पप्पू यादव कार्यालय ने कहा कि, वो 04 अप्रैल यानि आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें, राजद ने पूर्णिया लोकसभा सीट पर जदयू से आयी बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। पर्चा दाखिल करने के बाद बीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है। वह पप्पू यादव से उनका समर्थन करने की अपील करती हैं। बीमा ने कहा कि इस सीट पर कोई संकट नहीं है।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed