BJP की पहली लिस्ट में PM Modi और शाह का नाम! यूपी की जिन 14 सीटों पर हारी थी भाजपा, वहां भी तय हो गए उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली सीट पर बीजेपी को हार मिली थी। पहली सूची में इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
भाजपा की पहली सूची में पीएम मोदी व शाह के नाम संभावित
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इन तारीखों के सामने आने से पहले ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की उन 14 सीटों के सभी पेंच कसना शुरू कर दिए हैं, जहां उसे 2019 में हार मिली थी। इसको लेकर यूपी से दिल्ली तक जमकर भागदौड़ हो रही है। शनिवार को भी एक बैठक हुई, जिसमें सीएम योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम व यूपी बीजेपी के अन्य नेता दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले। सूत्रों की मानें तो शाह और नड्डा को इन 14 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट सौंप दी गई है।
माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी पहली सूची में ही इन 14 सीटों को शामिल करेगी और उम्मीदवारों की घोषाणा कर सकती है। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली सीट पर पार्टी को हार मिली थी। हालांकि, आजमगढ़ और रामपुर सीट पर बीजेपी ने उपचुनाव में कब्जा कर लिया था।
हर सीट पर तीन-तीन संभावित उम्मीदवार
पार्टी सूत्रों की मानें तो शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में इन 14 सीटों पर तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम आलाकमान को सौंप दिए गए हैं। अब दिल्ली में मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए जाएंगे, जिनकी घोषणा चुनाव की तारीखों से पहले पहली ही सूची में कर दी जाएगी। भाजपा यूपी की जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है, उनमें वहीं लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं, जहां बीजेपी कमजोर मानी जा रही है।
पहली सूची में होंगे 150 नाम
पार्टी सूत्रों की मानें तो यूपी की 14 सीटों समेत भाजपा अपनी पहली सूची में 150 सीटों को शामिल कर सकती है। इसमें पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। भाजपा की पहली सूची में पीएम मोदी (वाराणसी), अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ), नितिन गडकरी (नागपुर), परवेश वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), मनोज तिवारी (उत्तर पश्चिम दिल्ली), रमेश बिधूड़ी (दक्षिणी दिल्ली) सीट शामिल हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited