PM Modi Rally: दीदी के गढ़ में तृण मूल कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला- 'TMC मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है'

Lok sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरुलिया में रैली में कहा- 'मैं भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर नहीं रहने दूंगा' वहीं बोले- 'मैं 'विकसित भारत' के लिए आपका आशीर्वाद मांगने पुरुलिया आया हूं'

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में एक जनसभा को संबोधित किया

Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जारी चुनाव प्रचार की गहमा गहमी में पीएम मोदी संडे को पश्चिम बंगाल में थे वहां पुरूलिया में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने संदेशखाली को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और कहा- 'बंगाल की बेटियां अपने वोट से टीएमसी को तबाह करके जवाब देंगी।'

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी ये कहकर राजनीति में आई थी कि 'मां, माटी, मानुष' की रक्षा करेगी पर आज टीएमसी मां, माटी और मानुष का ही भक्षण कर रही है, बंगाल की महिलाओं का भरोसा तृणमूल कांग्रेस से टूट गया है।' प्रधानमंत्री ने कहा- 'संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, एससी-एसटी परिवार की बहनों को तो टीएमसी के लोग इंसान ही नहीं समझते'

'टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं'

पीएम बोले-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ को धमकी दे रही हैं। पुरुलिया की अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'अपने शाहजहां' को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं जिस तरह की भाषा वो (TMC) उनके लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, बंगाल की बेटियां अपने वोट से टीएमसी को तबाह करके जवाब देंगी'

End Of Feed