PM Modi Interview: चुनाव से पहले 'खास इंटरव्यू' में पीएम मोदी ने वादे पूरे करने की दोहराई 'गारंटी', कहा-'प्राण जाए पर वचन न जाए'

PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। एक खास इंटरव्यू में ANI से बात करते हुए, प्रधान मंत्री (PM Modi) ने कहा कि राजनेताओं को लोगों के सामने दिए गए बयानों का स्वामित्व ( Ownership of The Statements) लेने की जरूरत है।

मुख्य बातें
  1. पीएम बोले- मेरा मानना है कि राजनेताओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए
  2. कहा- मैं जो कहता हूं वह मेरी जिम्मेदारी है और मैंने इसकी गारंटी भी दी है'
  3. 'मोदी की गारंटी' कहकर वह लोगों को गारंटी दे रहे हैं कि वह अपने सभी वादे पूरे करेंगे'

PM Modi Exclusive Interview: पीएम मोदी ने एक खास इंटरव्यू में ANI से बात करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि राजनीतिक नेतृत्व संदिग्ध (questionable) होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में, हमें याद रखना चाहिए कि हमारे पास 'प्राण जाए पर वचन न जाए' (Pran Jaaye par Vachhan na jaye) की परंपरा है, मेरा मानना है कि राजनेताओं को ऐसा करना चाहिए स्वामित्व (Ownership of The Statements) लें, उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं जो कहता हूं वह मेरी जिम्मेदारी है और मैंने इसकी गारंटी भी दी है और मैं अनुच्छेद 370 का मामला लेता हूं, यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता रही है पीएम ने कहा, ''मैंने साहस दिखाया और 370 को हटा दिया और आज जम्मू-कश्मीर का भाग्य बदल गया है।'

तीन तलाक पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- 'तीन तलाक (Triple Talaq) पर कई बातें हुईं, राजनीतिक नेतृत्व, फिर डर गया। लोगों ने कहा, हम उन पर भरोसा क्यों करें? वे कुछ और कहते हैं लेकिन लोगों ने विश्वास करना शुरू कर दिया। भरोसा बहुत बड़ी शक्ति है। और भारत जैसे देश में पीएम ने कहा, 'मैं इस भरोसे को अपनी जिम्मेदारी मानता हूं और इसीलिए मैं बार-बार कहता हूं।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' (Modi ki guarantee) कहकर वह लोगों को गारंटी दे रहे हैं कि वह अपने सभी वादे पूरे करेंगे।पीएम ने कहा- 'जहाँ तक गारंटी का सवाल है, आज हमारे देश में, मुझे लगता है कि राजनेता अपनी बात के पक्के नहीं हैं। एक तरह से, ऐसा लगता है कि...आप जो चाहें कह सकते हैं। आपके पास कुछ भी जिम्मेदारी नहीं है।' आजकल आपने देखा ही होगा... एक से एक नेता के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं और उनका एक बयान दूसरे से इतना विरोधाभासी है कि लोग एक साथ देखते हैं और कहते हैं... यह आदमी हमें कितना बेवकूफ बनाता था अभी मैंने एक राजनेता का भाषण सुना है जिसमें उन्होंने कहा था 'मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा।'

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed