Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में गरजे PM मोदी, कहा- कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण की राजनीति, दूसरे चरण का मतदान खत्म होने तक BJP 2-0 से आगे

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आज पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद BJP 2-0 से आगे चल रही है।

PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के बीच अलग-अलग पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं और विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आज पीएम मोदी ने कहा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का फुटबॉल केंद्र है। यहां युवाओं के बीच फुटबॉल काफी लोकप्रिय है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं फुटबॉल की भाषा में बोलूं तो लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद भाजपा 2-0 से आगे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे एनडीए के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी। वे राष्ट्र-विरोधी एजेंडे और तुष्टिकरण का उपयोग कर रहे हैं। अब कांग्रेस एजेंडा यह है कि वे कश्मीर में धारा 370 बहाल करेंगे...'।
वहीं बीते शुक्रवार को बिहार के चुनावी दौरे पर गए PM मोदी ने ईवीएम (EVM) को लेकर सुप्रीम कोर्ट से की गई टिप्पणी पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने कहा कि बैलेट पेपर को लूट-लूटकर राज करने वाले अब ईवीएम को बदनाम कर रहे हैं।
End Of Feed