PM Modi in Ayodhya: पीएम मोदी का अयोध्या में भव्य 'रोड शो', पहले किए भगवान 'रामलला' के दर्शन

PM Modi in Ayodhya : लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अयोध्या के दौरे पर आए हैं उन्होंने यहां एक रोड शो किया, इससे पहले पीएम ने राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए।

PM Modi Ayodhya Visit and Road Show

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के दौरे पर हैं यहां वो एक रोड शो कर रहे हैं

PM Modi Ayodhya Road Show : लोकसभा चुनाव के बीच आज का PM मोदी का अयोध्या दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, गौर हो कि दो फेज की वोटिंग हो चुकी है और पांच की बाकी है, पीएम मोदी के साथ पूरी कैबिनेट और पार्टी पदाधिकारी विजयश्री हासिल करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं, 5 मई को पीएम मोदी अयोध्या के दौरे पर आए उन्होंने यहां एक रोड शो किया, पहले पीएम ने भगवान रामलला के दर्शन किए।

गौर हो कि पूरे लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पास राम मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा है। पीएम देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले प्रदेश यानी उत्तर प्रदेश में बीजेपी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें दिलवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते है इसके लिए वो सारे प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-आज रामनगरी अयोध्या में सियासी समीकरण साधेंगे PM मोदी, रामलला का आशीर्वाद लेकर करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद राममंदिर में दर्शन पूजन और रोड-शो का कार्यक्रम किया, भगवान रामलला के दर्शन करने के बाद रोड-शो आरंभ हुआ, पीएम मोदी ने अयोध्या के सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड-शो किया।

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या दौरा और रोड शो (PM Modi Ayodhya Visit & Road Show )-

    अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, अयोध्या की सड़कों पर उत्सव जैसा माहौल
  • हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, सड़क की दोनों तरफ आम लोगों का हुजूम
  • पीएम मोदी का एक्स पर पोस्ट- आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन! अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है। रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन!
  • रामनगरी में PM मोदी का 'मेगा शो' जारी, अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं प्रधानमंत्री
  • पीएम के साथ रथ में सीएम योगी आदित्यनाथ और लल्लू सिंह मौजूद हैं वहीं सड़क के दोनों किनारे बीजेपी समर्थक और लोगों की भारी भीड़ उपस्थित है
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में रोड शो में लोगों की भारी भीड़ जुटी है, विशेष रथ पर सवार होकर पीएम कर रहे हैं रोड शो
  • पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ, ये करीब दो किलोमीटर लंबा होगा
  • पीएम मोदी विशेष रथ पर सवार होकर कर रहे हैं रोड शो, पीएम पर 100 क्विंटल से ज्यादा फूलों की बारिश होगी
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन कर रहे हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे भव्य रोड शो

    PM मोदी के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करने रामनगरी अयोध्या पहुंचे और प्रधानमंत्री की अगवानी के बाद मुख्यमंत्री उनके साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    रवि वैश्य author

    मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited