Lok Sabha Election 2024: आज झारखंड में गरजेंगे PM मोदी, शाम 6 बजे थम जाएगा चौथे चरण के लिए प्रचार; 13 मई को होंगे मतदान
Lok Sabha Election 2024: PM मोदी आज यानी शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज झारखंड में सिमरिया के मुरवे आ रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब मुरवे में पीएम मोदी किसी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को ही कंधमाल, बोलांगीर और बारगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में तीन विशाल सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं।
झारखंड में आज गरजेंगे PM मोदी
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज झारखंड में सिमरिया के मुरवे आ रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब मुरवे में पीएम मोदी किसी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को ही कंधमाल, बोलांगीर और बारगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में तीन विशाल सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भुवनेश्वर भाजपा के राज्य कार्यालय से शहर के वाणी विहार क्वायर क्षेत्र तक चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। पीएम मोदी रात 8.20 बजे यहां बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे थे। बाद में वह खारवेला नगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय गए। फूलों से सजी भगवा रंग की गाड़ी पर खड़े होकर पीएम मोदी शुक्रवार शाम पार्टी कार्यालय से रोड शो पर निकले थे। हाथ में चमकता कमल (पार्टी का चुनाव चिह्न) लिए हुए पीएम मोदी ने अपने वाहन के आगे बढ़ने पर सड़क के दोनों ओर जमा हजारों लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष और भुवनेश्वर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मनमोहन सामल वाहन पर पीएम मोदी के साथ थे।
वहीं बता दें कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 11 मई की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चौथे चरण में देश के कई हिस्सों में मतदान होगा, जिनमें बिहार का दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय भी शामिल है। चौथे चरण के लिए बूथों पर ईवीएम भेजने एवं मतदानकर्मियों की रवानगी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर नजर रहेगी, उनमें तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, करीमनगर से बंदी संजय कुमार, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सपा नेता अखिलेश यादव, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited