Lok Sabha Election 2024: आलोचकों पर बरसे प्रशांत किशोर, बोले- 4 जून के लिए ढेर सारा पानी रखें अपने साथ; BJP को लेकर किया ये बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस बार फिर से भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। उनके इस बयान की विपक्ष आलोचना कर रहा है।

Prashant Kishor

प्रशांत किशोर ने भाजपा को लेकर किया बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के बीच प्रशांत किशोर के बयान हर जगह छाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव पर प्रशांत किशोर के कई दावे ट्रेंड कर रहे हैं। हाल ही में प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस बार फिर से भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। उनके इस बयान की विपक्ष आलोचना कर रहा है। इस बीच प्रशांत किशोर ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए विपक्ष को 4 जून को खूब पानी पीने की सलाह दी है।

मजाक बनाने वाले बंगाल के नतीजों को रखें याद - प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि पानी पीना अच्छा है, क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है। जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चौंक रहे हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मेरे दावे का मजाक बनाने वाले बंगाल के नतीजों को याद रखें।

बता दें, प्रशांत किशोर ने बंगाल के विधानसभा चुनाव-2021 में कहा था कि भाजपा(BJP) यहां ट्रिपल डिजिट में नहीं पहुंचेगी। वहीं, कई चैनलों ने भाजपा की जीत का दावा किया था। दरअसल, एक साक्षात्कार में प्रशांत किशोर से पूछा गया कि आपने हिमाचल में कांग्रेस के खराब परिणाम आने की बात कही थी, इसपर उनकी तीखी बहस हो गई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने तभी पानी पिया, जिसको लेकर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई, जिसका जवाब उन्होंने अब एक्स पोस्ट में दिया है।

ये भी पढ़ें: जौनपुर में त्रिकोणीय मुकाबला; BSP द्वारा अंतिम समय में प्रत्याशी बदलने से उलझा मामला,समझिए पूरा गणित

प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि इस बार के लोकसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि BJP को पहली जितनी या उससे भी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोगों में कई मुद्दों पर मोदी सरकार से नाराजगी हो सकती है, लेकिन वो नाराजगी सरकार को हटाने वाली नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited