Exclusive: चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी की सबसे ज्यादा डिमांड, प्रियंका, पायलट और इमरान प्रतापगढ़ी भी शामिल हैं लिस्ट में
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सभी पार्टियां अपने चुनावी प्रचार में बड़े नेताओं को उतार कर जनता का मन मोहना चाहती है। BJP पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में उतार कर एक बार फिर सत्ता में वापस आने की कोशिश कर रही हैं, तो कांग्रेस अपने दिग्गज नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को चुनावी प्रचार में उतार कर जनता का वोट पाने की जुगत में लगी हुई है।
चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी के इन नेताओं की भारी डिमांड
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बन चुका है। हर राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा जनता को लुभाने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रही है। कई प्रत्याशी अपने मनपसंद नेता से प्रचार कराकर जीत हासिल करना चाहते हैं। कांग्रेस के सूत्रों से खबर मिली है कि वायनाड से सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश भर में प्रचार के लिए सबसे ज़्यादा डिमांड में हैं।
कांग्रेस के किन नेताओं की सबसे ज्यादा मांग?
देश भर से सबसे ज्यादा जिस नेता की मांग चुनाव प्रचार के लिए हो रही है वो हैं राहुल गांधी। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट से कई कैंडिडेट अपनी सीट पर प्रचार करवाना चाहते हैं। इन तीन बड़े नेताओं के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, मशहूर शायर और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, युवा नेता कन्हैया कुमार और बॉलीवुड स्टार राजबब्बर को भी अपने क्षेत्र में बुलाकर कई प्रत्याशी जीत हासिल करके संसद में पहुंचने की चाहत रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'समय निकालिए, लोगों से मिलिए...' चुनाव से पहले हेमा मालिनी को प्रेमानंद महाराज की नसीहत
उत्तर हो दक्षिण भारत, इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट चाहें राहुल
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक उत्तर भारत में प्रियंका गांधी की सबसे ज़्यादा डिमांड है। लेकिन पैन इंडिया की बात करें तो उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के भी प्रत्याशी राहुल गांधी को बुलाना चाहते हैं। राहुल-प्रियंका की उपलब्धता न होने पर सचिन पायलट सबसे ज़्यादा डिमांड में हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने गुर्जर बाहुल्य सीटों पर सचिन पायलट को बुलाने की इच्छा जताई है। हालांकि पत्नी की बीमारी के चलते चुनाव लड़ने से मना कर चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रचार के लिए इनकार कर दिया है। जबकि सिद्धू को भी कई प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए बुलाना चाहते हैं। ये बात अलग है कि सिद्धू आईपीएल में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कर्नाटक और दलित बहुल सीटों पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके गृह राज्य कर्नाटक और कई दलित मतदाताओं के प्रभाव वाली सीटों पर प्रचार कराने की रिक्वेस्ट आई है। इसके अलावा सोनिया गांधी के स्टार प्रचारक के तौर पर इच्छा जताने वालों को बता दिया गया है कि, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं, वो अपने हिसाब से कम ही जगहों पर प्रचार करेंगी।
सबसे दिलचस्प महाराष्ट्र है जहां क्षेत्रीय नेताओं में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली पसंद राज्य का कोई कांग्रेसी दिग्गज न होकर शिव सेना के सबसे बड़े नेता उद्धव ठाकरे हैं। वहीं जाने माने शायर और कांग्रेस के माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की जबरदस्त मांग है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लेकर कई राज्यों के चुनाव भी इमरान अपने अंदाज से लोगों को प्रभावित करते आए हैं। ऐसे में अपनी जीत की गारंटी के लिए प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का समय मांग रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited