राहुल ने अपनी चुनावी रैली में किया 'PANN' का जिक्र, अनोखे अंदाज में PM मोदी से लेकर नवीन पटनायक पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं तो दूसरी ओर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करते हैं जो केवल राज्य के चुनिंदा लोगों के लिए काम करती है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी समेत नवीन पटनायक पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि ओडिशा को पीएएनएन 'PANN'(पांडियन, अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक) द्वारा चलाया जा रहा है, उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और बीजू जनता दल ने राज्य में एक-दूसरे से शादी कर ली है,
पिछले अक्टूबर में पूर्व आईएएस अधिकारी और ओडिशा के सीएम पटनायक के करीबी सहयोगी वीके पांडियन को कैबिनेट मंत्री के पद के साथ 5T (परिवर्तनकारी पहल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

पीएम मोदी 22-25 लोगों के लिए सरकार चलाते हैं- राहुल गांधी

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 'आप (लोग) बहुत खा चुके हैं, अब ओडिशा में कांग्रेस सरकार का समय है। बीजेपी-बीजेडी ने ओडिशा में एक-दूसरे से शादी कर ली है। उन्होंने सभी को PANN दे दिया है। यहां PANN का मतलब (वीके) पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक है।
End Of Feed