Lok Sabha Election: राजनाथ सिंह का तंज- 'वर्क फ्रॉम होम' के बारे में सुना है, 'वर्क फ्रॉम जेल' के बारे में पहली बार सुना

Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम करने) के बारे में तो सुना है लेकिन 'वर्क फ्रॉम जेल' (जेल से काम करने) के बारे में वह पहली बार सुन रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा

Lok Sabha Election 2024: फतेहगढ़ साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गेजा राम वाल्मीकि के समर्थन में खन्ना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेने कहा, 'यहां ' (आम आदमी पार्टी) सत्तारूढ़ है। आपको इस बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है कि वह किस तरह का काम कर रही है।' सिंह ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा, 'दिल्ली में भी 'आप' सरकार है, लेकिन 'आप' नेता को शराब घोटाले को लेकर जेल में डाल दिया गया था।'

रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि अगर किसी भी नेता पर कोई आरोप लगता है तो उसमें तब तक के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का नैतिक साहस होना चाहिए जब तक वह आरोपों से मुक्त न हो जाए।उन्होंने कहा कि यही नैतिकता है।सिंह ने कहा, '...'आप'’ नेता केजरीवाल को शराब घोटाले में जेल हुई थी। उसके बाद भी वह कहते हैं कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। वह कहते हैं कि वह जेल से काम करेंगे।'

End Of Feed