Lok Sabha Election 2024: देर रात समाजवादी पार्टी ने आगरा और मेरठ सीट पर बदले लोकसभा प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट; किसका पत्ता साफ

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने सोमवार रात लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है। लिस्ट में आगरा और मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल दिए है। समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट पर अतुल प्रधान जबकि आगरा सीट पर सुरेश चंद कदम को प्रत्याशी बनाया है।

समाजवादी पार्टी ने आगरा और मेरठ सीट पर बदले लोकसभा प्रत्याशी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव-2024 से पहले समाजवादी पार्टी (SP) ने आगरा और मेरठ के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। सूची के मुताबिक, सपा ने मेरठ से अतुल प्रधान को मैदान में उतारा है और आगरा से सुरेश चंद्र कदम को उम्मीदवार बनाया है। मेरठ से पहले भानु प्रताप सिंह सपा के प्रत्याशी थे। पार्टी ने उनका टिकट काटकर अब अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद अतुल प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि गरीबों, युवाओं और किसानों का न्याय!"

SP

इस बीच, लोकसभा चुनाव के लिए मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण गोविल ने सोमवार को कहा कि पार्टी मंगलवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया के संबंध में फैसला करेगी। अरुण गोविल, जो भाजपा के उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में नामित 111 लोगों में से थे, ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का स्थान लिया, जो 2004 से मेरठ सीट पर काबिज हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मेरठ से उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत की।

यूपी में सभी सात चरणों में होंगे मतदान

विशेष रूप से, लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश, जो सबसे अधिक 80 सांसदों को संसद में भेजता है, सभी सात चरणों में मतदान करेगा। चरण एक और दो के लिए मतदान 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होंगे। इसके बाद, राज्य में एक बार फिर 7 मई और 13 मई को तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के मतदाता भी क्रमशः 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान करेंगे। मेरठ में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

End Of Feed