Rampur Lok Sabha Election 2024: आजम खां की विरासत पर सपा ने खेला दांव! रामपुर सीट से जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Election 2024 : रामपुर की राजनीति जेल में बंद आजम खान के बिना अधूरी है! यह बात पिछले लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समझ आ गई थी। अब पार्टी ने फिर रामपुर सीट पर चुनावी दांव खेलते हुए दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह पर भरोसा जताते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है।

रामपुर लोकसभा प्रत्याशी इमाम मुहिब्बुलाह

Rampur Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी के रामपुर के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की जिला इकाई चाहती थी कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ें, लेकिन अब वह चुनाव का ‘बहिष्कार’ करने पर आमादा हैं। जिला इकाई के अध्यक्ष अजय सागर और जेल में बंद नेता आजम खान के नाम वाले एक बयान में सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनाव उल्लंघन और सपा नेताओं के खिलाफ ज्यादती का आरोप लगाया गया। हिंदी में लिखे गये पत्र में कहा गया है कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र की इन विशेष परिस्थितियों के कारण अखिलेश यादव से रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। लेकिन, बुधवार को नामांकन के दिन रामपुर सीट के लिए संशय खत्म हो गया है। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह ( Jama Masjid Imam Mohibullah ) को रामपुर से टिकट दिया है। अब देखना इमाम मुहिब्बुलाह भाजपा प्रत्याशी के सामने कैसी चुनौती पेश करते हैं?

सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं इमाम मुहिब्बुलाह

रामपुर सीट के लिए कई किरदारों के नाम सामने आ रहे थे। आजम के पत्र के लिहाज से खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में परिवार के किसी अन्य सदस्य के चुनाव लड़ने पर जोर दिया जा रहा था। मंगलवार को दिन भर चर्चा रही कि रामपुर से सपा पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को चुनाव लड़ा सकती है। तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं। लेकिन, आज समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह को रामपुर से टिकट दिया है। रामपुर लोकसभा सीट से एसटी हसन को उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मुहिब्बुलाह के नाम के ऐलान के बाद इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

End Of Feed