लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने 6 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, भदोही सीट TMC तृणमूल के लिए छोड़ी

सपा ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ी है।

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

SP Candidate List: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में छह और उम्मीदवारों की सूची जारी की और भदोही लोकसभा सीट विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है। सपा ने एक्‍स पर उम्मीदवारों की लिस्ट पोस्ट की। इसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानुप्रताप सिंह एडवोकेट, अलीगढ़ से बिजेन्‍द्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक और लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।

सीटउम्मीदवार
बिजनौरयशवीर सिंह
नगीना मनोज कुमार
मेरठ भानुप्रताप सिंह एडवोकेट
अलीगढ़ बिजेन्‍द्र सिंह
हाथरस जसवीर बाल्मीक
लालगंज दरोगा सरोज

टीएमसी के लिए छोड़ी भदोही सीट

सपा ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ी है। इसके पहले भी सपा ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी। वह उत्तर प्रदेश में विपक्षी इंडिया गठबंधन की सबसे प्रमुख घटक है। यूपी में सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन है।

2024 चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम का होगा ऐलानवहीं, चुनाव आयोग 16 मार्च को चुनाव तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के विस्तृत कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग 16 मार्च, 2024 (शनिवार) को दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी दौरान मतदान की तारीख, चुनावी परिणाम के लिए मतगणना की तारीख और अन्य शेड्यूल की जानकारी साझा की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ 16 मार्च से ही देशभर में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। इसके बाद सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।

क्या था पिछले चुनाव का शेड्यूल?

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने 10 मार्च, 2019 को ही तारीखों की घोषणा कर दी थी। पिछली बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे। 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव कराए गए थे और वोटों की गिननती 23 मई को हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited