लोकसभा चुनाव 2024: सपा ने 6 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, भदोही सीट TMC तृणमूल के लिए छोड़ी

सपा ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ी है।

अखिलेश यादव

SP Candidate List: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में छह और उम्मीदवारों की सूची जारी की और भदोही लोकसभा सीट विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है। सपा ने एक्‍स पर उम्मीदवारों की लिस्ट पोस्ट की। इसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानुप्रताप सिंह एडवोकेट, अलीगढ़ से बिजेन्‍द्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक और लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।

सीटउम्मीदवार
बिजनौरयशवीर सिंह
नगीना मनोज कुमार
मेरठ भानुप्रताप सिंह एडवोकेट
अलीगढ़ बिजेन्‍द्र सिंह
हाथरस जसवीर बाल्मीक
लालगंज दरोगा सरोज

टीएमसी के लिए छोड़ी भदोही सीट

सपा ने विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले तृणमूल कांग्रेस के लिए भदोही लोकसभा सीट छोड़ी है। इसके पहले भी सपा ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की थी। वह उत्तर प्रदेश में विपक्षी इंडिया गठबंधन की सबसे प्रमुख घटक है। यूपी में सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन है।

End Of Feed