लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, BJP में कटेंगे कई पुराने चेहरों के टिकट!

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने कई पुराने नेताओं का टिकट काट सकती है। बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है।

बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला

Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी, जेडीयू समेत अन्य दलों को कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर फॉर्मूल तय हो गया है। इसके मुताबिक, बीजेपी- 17, जेडीयू- 15, चिराग़ की पार्टी (LJPR) को 3, पारस की पार्टी (RLJP) को 2, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) को 2, मांझी की पार्टी (HAM) को एक सीट दिए जाने पर चर्चा हो रही है।

इसी फॉर्मूले पर गठबंधन दलों से बात चल रही है। वहीं, इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने कई पुराने नेताओं का टिकट काट सकती है। बीजेपी नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी में है। किन बड़ी सीटों पर किसे टिकट मिल सकता है, नजर डालते हैं।

दरभंगा

गोपालजी ठाकुर का टिकट कट सकता है।

End Of Feed